हुतात्मा सरदार भगत सिंह का जन्मदिन

हुतात्मा भगत सिंह का जीवन सभी देशभक्त भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज 28 सितंबर को उनके जन्मदिन के पावन अवसर पर एक स्मृति।
(जन्म: २७ सितम्बर १९०७, अवसान: २३ मार्च १९३१)
फिल्म: शहीद (1965)
संगीत: प्रेम धवन
गीत: पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल
स्वर: मुकेश, महेंद्र कपूर, राजेंद्र मेहता


मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला ओये, रंग दे बसंती चोला
माये रंग दे बसंती चोला

दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है
एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की क़ुरबानी अपना दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे

जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झांसी की रानी मिट गई अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकला, पहन के निकला
आज उसी को पहन के निकला, हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे